10 हजार रुपए की रिश्वत लेते चौकी प्रभारी को दबोचा

By :  prem kumar
Update: 2024-12-25 14:44 GMT

सवाईमाधोपुर। कुश्तला क्षेत्र में बुधवार को बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ने की एवज में 10 हजार रुपए की घूस लेते कुश्तला पुलिस चौकी प्रभारी भरतलाल गुर्जर को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सोमवार रात को कुश्तला चौकी के पास बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी थी।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी। आरोपी ने मंगलवार रात को बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस थाने में खड़ा कराया। एमवी एक्ट में चालान कर छोडऩे व कार्रवाई नहीं करने की एवज में आरोपी भरतलाल 50 हजार रुपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था। 

इस दौरान मौके पर ही आरोपी ने 30 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद दूसरे दिन 20 हजार रुपए देने पर सहमति बनी। इसके बाद एएसपी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया और बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत के दस हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Similar News