सर्दी की छुटि्टयों में शैक्षिक भ्रमण पर रोक
सर्दी की छुटि्टयों में शैक्षिक भ्रमण पर रोक:शिक्षा विभाग ने कहा- बोर्ड परीक्षा पर ध्यान दें; 31 दिसम्बर के बाद नहीं होगा शैक्षिक भ्रमण
बीकानेर15 घंटे पहले
प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अब शैक्षिक भ्रमण के लिए परमिशन नहीं मिलेगी। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं की तैयारी के मद्देनजर अब घूमने-फिरने के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद ये आदेश जारी किया गया हैं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के ऑफिस से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को एक पत्र भेजा गया, जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं व बारहवीं और शिक्षा विभाग की पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा में जुटने के निर्देश दिए गए। इन परीक्षाओं के लिए एकाग्र होकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे में चालू सेशन में किसी तरह का कोई भी शैक्षिणक भ्रमण 31 दिसम्बर के बाद नहीं करने का आदेश दिया गया हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने 24 दिसम्बर की शाम को आदेश जारी किया, जिसमें 31 दिसंबर के बाद शैक्षिक भ्रमण पर रोक लगाई है। 25 दिसंबर से स्कूलों में अवकाश के बाद वैसे भी कोई भ्रमण नहीं