बबराणा में बनेगा जिले का 21वां पक्षी घर

By :  vijay
Update: 2024-12-26 13:17 GMT


बनेड़ा : उपखंड क्षेत्र के बबराणा गांव में जिले का 21वां पक्षीघर बनने जा रहा है । नशा छोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान के संयोजक अगरपुरा निवासी नारायण भदाला की प्रेरणा से गुरुवार को भदेरिया भैरुनाथ मंदिर परिसर में आम सभा हुई जिसमें भैरुनाथ मंदिर और गांव के सहयोग से बस स्टैंड पर पक्षीघर बनाने का निर्णय लिया गया । साढ़े छह मंजिला इस पक्षीघर को बनाने में लगभग 4,50,000 रुपए की लागत आएगी । इस अवसर पर भैरुनाथ के भोपाजी शंकर लाल गाडरी, पूर्व सरपंच जगदीश खटीक, शंकर लाल जाट, कैलाश भाटी, पोखर जाट, धर्मराज गाडरी, लादू तेली, दिनेश वैष्णव, कमलेश जाट सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे ।

Similar News