वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को

By :  vijay
Update: 2024-12-26 13:08 GMT

उदयपुर। वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान उदयपुर व बांसवाडा संभाग का 22 वां प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार 29 दिसम्बर को आयोजित होगा। चित्रकूटनगर स्थित समाज के छात्रावास में होने वाले सम्मान समारोह में उदयपुर और बांसवाडा संभाग की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि 22 वें प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित हुई। संस्थान अध्यक्ष डूंगरलाल प्रजापत ने बताया कि इससे पहले 21 प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किए जा चुके हैं। अब तक हजारों प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया हैं। रविवार को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर आयोजित तैयारी बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया साथ ही सभी को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं, 12वीं व उच्च शिक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने के साथ सरकारी नौकरी में जाने वाले युवाओं के साथ—साथ प्रोफेशनल डिग्री धारियो का सम्मान किया जाएगा। संस्थान का यह प्रयास रहता है कि समाज की प्रतिभाओं को आगे लाया जाए ताकि उन्हें देखकर समाज के अन्य युवा भी प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने आप को साबित करने के लिए आगे आ सकें।

Similar News