मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में योजनाओं का लाभ सभी को मिले - डॉ बामनिया

By :  vijay
Update: 2024-12-26 14:09 GMT

उदयपुर । जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया की मौजूदगी में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ, एडिशनल सीएमएचओ, आरसीएचओ, डीपीसी डीडीडब्ल्यू, एसएमओ डब्ल्यू एचओ,डीपीएम, यूपीएम,डीएनओ,डीएएम, बीसीएमओ, बीपीएम और जिले के सीएचसी प्रभारियों ने भाग लिया।

सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरो का आयोजन किया जा रहा है इसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। उन्होंने शिविर में आभा आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाने, एएनसी की जांच, टीकाकरण, कैंसर और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग करने, सिकल सेल एनिमीया की पेंडेंसी को खत्म करने, आयुष्मान आरोग्य मेलों का आयोजन करने, प्रत्येक बुधवार को हेल्थ मेला आयोजित करने आदि के संबंध में निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने ई केवाईसी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के कार्य को शीघ्र पूरा करने, परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी केस बढ़ाने, पीपीआईयूसीडी और अंतरा इंजेक्शन में कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने एएनसी रजिस्ट्रेशन वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करने की बात की। डॉ अक्षय व्यास ने बताया कि 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राज्य सरकार के आदेश से टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण से वंचित बच्चों का पता कर उन्हें टीकाकृत कर गेप को कम करने के निर्देश दिए। बैठक में मां वाउचर योजना में आवश्यकतानुसार वाउचर बनाने और एक महीने में सोनोग्राफी करवाने और जेएसवाई और आरएसवाई गेप खत्म करने के भी निर्देश दिए।

डीपीसी डॉ मोहन धाकड़ ने कहा कि सभी संस्था अपने द्वारा समय पर रोगी पर्ची की ऑनलाइन एंट्री करें एवं विभाग द्वारा दिए गए 8 पॉइंट पर सभी गतिविधियां पूर्ण करें। एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम में बच्चों को आयरन सिरप और टेबलेट देने और शक्ति दिवस पर दवा पिलाकर रिपोर्टिंग करने को कहा गया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने एनसीडी की रेंकिंग सुधारने पर जोर दिया औरआईएचआईएम पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा समय पर चढ़ाने के निर्देश दिए।

Similar News