वंदे भारत गुड्डी रेल करने का प्रयास पटरी पर डाली रॉड
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-27 06:43 GMT
भीलवाड़ा हलचल। अजमेर उदयपुर मार्ग के बाद अबउदयपुर से आगरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को डिरेल करने की नाकाम कोशिश की गई। बूंदी स्टेशन के आगे ट्रैक पर अज्ञात बदमाशों ने 3-4 फीट लंबा लोहे का रॉड रख दिया। लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन के झटके से रॉड ट्रैक से हट गई। इसके बाद स्टाफ ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। ट्रेन 8-10 मिनट तक वहीं रुकी रही।
ट्रेन अगले स्टेशन कोटा पर 5 मिनट देरी से 9:55 बजे पहुंची। बूंदी स्टेशन पश्चिम उत्तर रेलवे के अधीन आता है। इसलिए वहां की टीम मामले की जांच कर रही है। बता दें, उदयपुर- जयपुर ट्रेन को भी पहले बेपटरी करने का प्रयास हो चुका हे।