बिजोलिया के विकास को देंगे प्राथमिकता, बोले अधिशाषी अधिकारी
बिजोलिया (दीपक राठौर) नवगठित नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने आज शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता कर नगर के विकास को लेकर बातचीत की । पंकज कुमार मंगल ने नगर पालिका के विकास को तीन क्रमों में विभाजित करते हुए प्राथमिक तौर पर कार्य कराने का निर्णय लिया है । पहले क्रम में नगर में सफाई व्यवस्था , दूसरे में विद्युत व्यवस्था एवं तीसरे में पट्टा वितरण कार्य पर काम करने की बात कही है । मंगल ने बताया है कि वर्तमान में नगर में सफाई कर्मचारियों की संख्या 90 से अधिक है , शुरुआत में नगर पालिका द्वारा टेंडर प्रक्रिया के मार्फत से सफाई कर्मचारियों को रखा जाएगा , जिसमे ऐसे पुराने कर्मचारी जिनकी उम्र अधिक है , उनकी कमी की जाएगी । अधिशासी अधिकारी मंगल ने पूर्व पंचायतो के पट्टा वितरण पर भी खुलकर बात कही , उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास पुराना पंचायत का पट्टा है लेकिन उसने मकान का निर्माण नहीं करा रखा है और चारदीवारी कर वर्षों से बैठा है तो वो कब्जा नियमन नहीं माना जाएगा । ऐसे सभी पट्टे अवैध है एवं शून्य है , नगरपालिका इनका भी आगे ऑक्शन करेगी । नगरपालिका सिर्फ ऑक्शन एवं नियमों के माध्यम से ही पट्टा वितरण करेगी ईओ मंगल का कहना है कि फिलहाल बिजोलिया का मैप बनवाया जा रहा है एवं राजस्व रिकॉर्ड प्राप्त कर क्षेत्रीय आबादी भूमि की जानकारी ली जा रही है । नगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों को भी जल्दी दुरुस्त कराया जाएगा आधी से ज्यादा बंद पड़ी लाइटों को भी चेंज किया जाएगा।