राजसमंद राहुल । देवगढ़ थाना क्षेत्र के मंडावर ग्राम पंचायत के ढाक का चौड़ा गांव में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। तालाब में नहाने गए पोते और पोती को बचाने के लिए दादी कूद गई, लेकिन तैरना न आने से तीनों की मौत हो गई।
रविवार सुबह भंवरी देवी पोते हिम्मतराम और पोती मीना को लेकर बकरियां चराने जंगल में गई थीं। इस दौरान बच्चे गांव के शिल सागर तालाब में नहाने उतर गए। अचानक गहरे पानी में जाने से दोनों डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए भंवरी देवी भी तालाब में कूद गईं, लेकिन तैरना न आने से वह भी डूब गईं। पोता-पोती को बचाने के लिए तालाब में कूदी दादी, तीनों की डूबकर मौत