चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदेरिया थाने में तैनात एएसआई सुभाष को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके बेटे के खिलाफ दर्ज मामले में राहत दिलाने के एवज में एएसआई सुभाष उससे रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के अनुसार, एएसआई ने परिवादी से 9 हजार रुपए की मांग की थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। तय योजना के अनुसार जैसे ही परिवादी ने एएसआई को रिश्वत की रकम सौंपी, उसी समय एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया।
फिलहाल आरोपी एएसआई सुभाष से पूछताछ की जा रही है। एसीबी यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।