चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड़ कस्बे में रविवार को पुलिस ने डकैती के आरोपी हर्षित उर्फ हरीश नाथ का जुलूस निकाला। यह आरोपी भादसोड़ा थाना क्षेत्र में दर्ज एक डकैती के मामले में पकड़ा गया था। पुलिस ने उसे उसी इलाके में ले जाकर जुलूस निकाला, जहां उसका घर है, ताकि लोगों को यह संदेश दिया जा सके कि अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है और कानून का शिकंजा हर हाल में कसता है।
हर्षित इलाके में पहले से ही आपराधिक गतिविधियों के लिए बदनाम था। उस पर चाकूबाजी जैसे गंभीर मामले भी दर्ज हैं और उसकी दहशत लोगों में बनी हुई थी। जुलूस के दौरान आरोपी लगातार अपना चेहरा छुपाता रहा, जबकि बाज़ार में यह नज़ारा चर्चा का विषय बना रहा।
ऐसे हुई थी डकैती
यह मामला पिछले साल 2 अक्टूबर का है। पीड़ित रमेश चंद्र, जो कि फिनटेक कंपनियों के कैश कलेक्शन का काम करते हैं, रात करीब 10:30 बजे 6.15 लाख रुपये और दस्तावेज लेकर बाइक से गांव लौट रहे थे। रास्ते में स्वीफ्ट डिज़ायर कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, मारपीट की और बैग लूटकर फरार हो गए। इसी डकैती में हर्षित और उसके साथियों की संलिप्तता सामने आई।