चित्तौड़गढ़: जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के बाड़ी बाईपास पर गुरुवार रात तेज रफ्तार के कारण दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।बाड़ी बाईपास चौकी प्रभारी एएसआई बाबूलाल जाखड़ ने बताया कि घटना रात को बाईपास पर स्थित एक पुलिया के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत निंबाहेड़ा अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया।मृतकों की पहचान जमालवदा (छोटी सादड़ी) निवासी अभिषेक और शिवगढ़ बिनोता (निंबाहेड़ा) निवासी उदयलाल के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि अभिषेक अपने दोस्त प्रवीण के साथ निंबाहेड़ा की ओर आ रहा था, जबकि उदयलाल अपने साथी ललित के साथ छोटी सादड़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाड़ी बाईपास की पुलिया के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और घायलों का इलाज चित्तौड़गढ़ के अस्पताल में चल रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।