भरभराकर ढह गया दो मंजिला मकान, भाई-बहन की मौत

Update: 2025-09-08 08:44 GMT

भरतपुर. डीग के कामा थाना क्षेत्र के डुबोकर गांव में सोमवार अलसुबह दोमंज‍िला मकान   ढह गया। घर में 5 बच्‍चों संग सो रही मां दब गई। इस दर्दनाक हादसे में भाई बहन की मृत्यु हो गई है। घायलों को  भरतपुर रैफर किया गया है।   

एएसआई रंजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पंहची। 6 वर्षीय जारा पुत्री समीन की मौत हो गई। घायल आयशा पत्नी समीन, जैद पुत्र समीन, शैफ पुत्र समीन, शाहरूख पुत्र समीन को जुरहरा सीएचसी पर पंहुचाया। अस्‍पताल में जारा के भाई सैफ की भी मौत हो गई। बाकी का अस्‍पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम हाउस भेज द‍िया है।

Similar News