दीपावली अवकाश विवाद खत्म: अब मध्यावधि छुट्टियों में भी निजी स्कूल चला सकेंगे कक्षाएं
बीकानेर ।दीपावली के तहत मध्यावधि अवकाश को लेकर शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों के बीच चल रही तकरार अब समाप्त हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) किशन दान चारण ने सोमवार को संशोधित आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब मध्यावधि अवकाश के दौरान अभिभावकों की सहमति से यदि कोई निजी विद्यालय परीक्षा की तैयारी या रिवीजन के लिए कक्षाएं संचालित करता है, तो उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
शिविरा पंचांग के अनुसार राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दीपावली की छुट्टियां घोषित हैं। बावजूद इसके, कई निजी स्कूलों ने सोमवार को कक्षाएं लगाईं, जिसके बाद विभाग के पास शिकायतें पहुंचीं।
निजी स्कूल संचालकों का कहना था कि पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है, इसलिए परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षाएं चलाई जा रही हैं। संचालकों का यह भी कहना है कि अभिभावकों को इस पर कोई आपत्ति नहीं है।
पैपा के गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि हाल के वर्षों में बारिश, ठंड और गर्मी के कारण बार-बार आकस्मिक अवकाश हुए हैं, जिससे शिक्षण कार्य बाधित हुआ। इसलिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कोर्स पूरा करना जरूरी है।
डीईओ चारण ने आदेश में स्पष्ट किया है कि राजकीय विद्यालयों में अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार रहेगा, जबकि निजी स्कूल अभिभावकों की सहमति से प्रकाश पर्व (5 दिन) को छोड़कर बाकी दिनों में अध्ययन कार्य करवा सकेंगे। सभी स्कूलों को परीक्षाएं भी शिविरा पंचांग के अनुसार ही आयोजित करनी होंगी।
