नेत्रा मंटेना की शादी के संगीत में रणवीर सिंह ने कराया डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से डांस,: शाहिद–कृति समेत कई स्टार्स ने जमाया रंग

Update: 2025-11-22 04:37 GMT


US अरबपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी का भव्य संगीत समारोह बॉलीवुड स्टार्स से चमक उठा। रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, कृति सेनन समेत कई दिग्गज सेलिब्रिटी इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में पहुंचे और अपने दमदार परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर सिंह के उस मजेदार पल की हो रही है, जब उन्होंने मंच पर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन को डांस करवाया।

इंस्टाग्राम पर विजक्राफ्ट वेडिंग्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि रणवीर, ट्रंप जूनियर को हल्के-फुल्के अंदाज में टोका और फिर अपनी सुपरहिट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ‘व्हाट झुमका’ पर उन्हें थिरकने के लिए प्रेरित किया।

बेटिना गोल्ड लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं, वहीं रणवीर ब्लैक फॉर्मल सूट में हमेशा की तरह डैपर दिखे। रणवीर ने स्टेज पर आए सभी मेहमानों को सिम्बा के सुपरहिट सॉन्ग ‘आंख मारे’ पर भी जमकर नचाया।

शाहिद कपूर और कृति सेनन के परफॉर्मेंस ने भी कार्यक्रम का तापमान बढ़ा दिया। सेलेब्स और इंटरनेशनल गेस्ट्स के इस संगम ने नेत्रा मंटेना के संगीत को एक यादगार ग्लैमरस नाइट बना दिया।

 

Tags:    

Similar News