बालोतरा। मंडली थाना क्षेत्र में सोमवार शाम लगभग पांच बजे भारतमाला हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुजरात से पंजाब की ओर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के कुछ ही क्षण बाद वाहन में आग भड़क उठी और लपटों ने पूरे ट्रेलर को घेर लिया। इस दौरान चालक बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान के प्रयास चल रहे हैं।
घटना रोड़वा गांव के पास हुई। हादसे की सूचना मिलते ही मंडली थाना पुलिस और बालोतरा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने लगभग तीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चालक पूरी तरह जल चुका था।
मंडली थाना के सब इंस्पेक्टर किरण कुमार के अनुसार टक्कर इतनी तीव्र थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा तुरंत आग की चपेट में आ गया और लपटें तेजी से फैलती चली गईं। दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा और यातायात भी प्रभावित हुआ।