दूदू में प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाने की घटना और भी भयावह: चार दिन जिंदगी से लड़ती रही युवती भी चली गई

Update: 2025-12-03 06:30 GMT



 

दूदू जिले के मौखमपुरा थाना क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में प्रेमी जोड़े पर डाले गए पेट्रोल से जिंदा जलाने की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। इस सनसनीखेज मामले में अब दूसरी मौत हो गई है। चार दिन से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही सोनी गुर्जर ने मंगलवार देर रात एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पहले सोमवार रात कैलाश गुर्जर की इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी। दोनों की मौत के बाद गांव में शोक और गहरा आक्रोश फैला हुआ है।

रात के सन्नाटे में हुआ दिल दहला देने वाला हमला

यह वारदात शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे हुई। कैलाश गुर्जर अपने खेत में बने मचान पर था और विधवा सोनी गुर्जर वहां पहुंची हुई थी। उसी दौरान सोनी के रिश्तेदार चाचा ससुर बिरदी चंद और जेठ गणेश वहां पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने पहले उन्हें रोका और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग कुछ ही पलों में फैल गई और दोनों बुरी तरह झुलस गए।

मचान से अस्पताल तक जद्दोजहद

घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों को दूदू अस्पताल पहुंचाया, जहां से गम्भीर हालत के कारण तुरंत जयपुर रेफर किया गया। कैलाश ने सोमवार रात दम तोड़ दिया, जबकि सोनी की हालत लगातार नाजुक बनी रहने के बाद मंगलवार देर रात मौत हो गई।

ग्रामीण घटना को क्रूरता की हद बता रहे हैं और इलाके में भारी रोष है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में कार्रवाई कर रही है।

Similar News