नगला बंजारा के ग्रामीणों का अर्धनग्न प्रदर्शन,गांव को नई पंचायत में शामिल करने का विरोध
भरतपुर ।जिले के नगला बंजारा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत परिसीमन के फैसले के विरोध में अर्धनग्न प्रदर्शन किया। पंचायत पुनर्गठन के तहत गांव को हंतरा ग्राम पंचायत से हटाकर अरौदा ग्राम पंचायत में शामिल किया जा रहा है। इस कदम से ग्रामीणों में भारी असंतोष है।
ग्रामीणों की नाराजगी के तरीके
प्रदर्शनकारियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए आंखों पर काली पट्टी बांधी और अर्धनग्न होकर विरोध किया। उनका कहना है कि यह निर्णय राजनीतिक षड्यंत्र के तहत लिया गया है और इससे गांव के लोगों को प्रत्यक्ष परेशानी हो रही है।
वर्तमान पंचायत से जुड़े लाभ
नगला बंजारा लंबे समय से हंतरा ग्राम पंचायत का हिस्सा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचायत से उन्हें रोजगार और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होती थीं। अरौदा ग्राम पंचायत में शामिल किए जाने से उनकी आजीविका और सुविधाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों की मांग और चेतावनी
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें पुनः हंतरा ग्राम पंचायत में शामिल किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उनका मानना है कि किसी भी गांव को दो पंचायतों में विभाजित करना अनुचित है।