एबीवीपी चित्तौड़ प्रांत का 61वां अधिवेशन बांसवाड़ा में सम्पन्न, नवीन दायित्वों की घोषणा

Update: 2026-01-07 07:05 GMT

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चित्तौड़ प्रांत का 61वां अधिवेशन बांसवाड़ा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह तीन दिवसीय अधिवेशन गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा में आयोजित किया गया। महानगर मंत्री कुणाल सिंह राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन में चित्तौड़ महानगर से 25 कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

अधिवेशन में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केशव सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. लोकेन्द्र कुमार की विशेष उपस्थिति रही। चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा एवं प्रांतीय मंत्री जितेन्द्र लोधा द्वारा ध्वजारोहन किया गया।

अधिवेशन के दौरान सत्र 2025-26 के लिए नवीन दायित्वों की घोषणा की गई, जिसमें डॉ. पारस टांक को प्रांतीय अध्यक्ष तथा जितेन्द्र लोधा को पुनः प्रांतीय मंत्री का दायित्व सौंपा गया। विभिन्न सत्रों और कार्यक्रमों के पश्चात प्रांत मंत्री द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

अधिवेशन के अंतिम दिन घोषणा सत्र आयोजित हुआ, जिसमें भीलवाड़ा महानगर से नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। इसके तहत दीपा जाट को प्रांत कार्य समिति सदस्य, प्रतिभा धाकड़ को प्रांत आरकेएम संयोजक, दुर्गा शंकर कोली को प्रांत एसएफएस संयोजक, रिछपाल मिर्धा को प्रांत मेडिविजन सह संयोजक, तारा सैनी, दीपांशु नकवाल एवं लोकेश सुवालका को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।

Tags:    

Similar News