राजसमंद। सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत 31 जनवरी तक चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार 6 जनवरी 2026 को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में मोटरसाइकिल हेलमेट रैली का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में किया गया।
रैली का शुभारंभ जिला कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई। रैली के माध्यम से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता तथा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी राघव शर्मा, परिवहन निरीक्षक अनिता पंवार, परिवहन उपनिरीक्षक नवीन जैन, यातायात पुलिस प्रभारी कैलाश पालीवाल एवं मुकेश फौजदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। रैली में यातायात पुलिस, कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, डीलर प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
रैली के दौरान आमजन से अपील की गई कि वे स्वयं की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें तथा दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें।