हिम्मत सिंह हत्याकांड में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, ग्रामीणों का खमनोर थाने पर प्रदर्शन
नाथद्वारा। खमनोर थाना क्षेत्र के गांवगुड़ा में हुए हिम्मत सिंह हत्याकांड के मामले में हमलावरों के सरेंडर के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में गांवगुड़ा के ग्रामीण खमनोर थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने हत्याकांड में सहयोग करने वाले अन्य आरोपियों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
ग्रामीण थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और आरोप लगाया कि मुख्य आरोपियों के अलावा अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए। करीब दो घंटे तक चली समझाइश के बाद थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह गांवगुड़ा के चमत्कार चौराहे पर दिनदहाड़े छह हमलावरों ने हिम्मत सिंह पर तलवारों से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के बाद देर शाम सभी आरोपियों ने केलवाड़ा थाने में सरेंडर कर दिया था, जहां से खमनोर पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।