अमृत 2.0 के तहत पुनर्गठन कार्य के कारण राजसमंद शहर में जल आपूर्ति बाधित रहेगी

Update: 2026-01-07 14:40 GMT


राजसमंद। शहर राजसमंद में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत स्वीकृत पुनर्गठन कार्य के चलते जल आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग क्षेत्र उदयपुर के कार्यादेश के अनुसार पुराने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सप्लाई दिनांक 09 जनवरी 2026 को दोपहर 12.00 बजे के पश्चात बंद की जाएगी, जो 10 जनवरी 2026 को सायं 4.00 बजे तक बाधित रहेगी। निर्धारित समयावधि में पुनर्गठन कार्य पूर्ण किया जाएगा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने आमजन से अपील की है कि उक्त अवधि को ध्यान में रखते हुए आवश्यक जल संग्रहण पूर्व में कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। कार्य पूर्ण होते ही जल आपूर्ति पुनः सुचारू कर दी जाएगी। विभाग द्वारा यह कार्य शहर की दीर्घकालीन जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Similar News