राजसमंद,। ग्राम बामन टुंकड़ा निवासी मनीष दवे भारत सरकार के “विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग” कार्यक्रम में भाग लेंगे। युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा मनीष दवे को यूथ आइकॉन एवं पथप्रदर्शक के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम 9 से 12 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा।