गैंगस्टरों पर प्रहार:: सीएम ने कहा कि गैंगस्टर राजस्थान आने की हिम्मत न करें, और आएं तो पुलिस उन्हें वापस न जाने दे। नशे के खिलाफ ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Update: 2026-01-08 18:55 GMT

जयपुर | राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में आयोजित राज्यस्तरीय पुलिस सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी-खरी सुनाई। मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ते अपराध और बाहरी राज्यों की पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर गहरा असंतोष व्यक्त किया।

​"पड़ोसी राज्यों की कार्रवाई राजस्थान पुलिस पर सवालिया निशान"

​मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सीधा हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र की ATS टीमें राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर जिलों में आकर कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बाहरी टीमें यहाँ आकर नशे और अपराध के खिलाफ ऑपरेशन कर सकती हैं, तो हमारी स्थानीय पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगती? सीएम ने इसे राजस्थान पुलिस की सतर्कता पर एक बड़ा 'प्रश्नचिह्न' बताया।

​गैंगस्टरों के लिए 'नो एंट्री' का संदेश

​गैंगवार और संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "गैंगस्टर राजस्थान आएं नहीं और अगर गलती से आ जाएं, तो यहाँ से सुरक्षित वापस जा न सकें, यह सुनिश्चित करना पुलिस का काम है।" उन्होंने अपराधियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाने पर जोर दिया।

​"बाड़ ही खेत को खाएगी तो क्या होगा?"

​मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अपराधियों से साठगांठ की खबरों पर दुख जताया। उन्होंने एक मार्मिक मुहावरा इस्तेमाल करते हुए कहा कि अगर "बाड़ ही खेत को खाने लगेगी" तो भविष्य में कुछ नहीं बचेगा। उन्होंने अधिकारियों से आत्म-चिंतन करने को कहा कि जिस जोश और सेवा भाव के साथ उन्होंने पुलिस सेवा जॉइन की थी, वह आज कहाँ खो गया है?

​जनता में विश्वास, अपराधियों में खौफ

​सीएम ने कहा कि हमारी प्रतिज्ञा जनता की सेवा होनी चाहिए। जब पुलिस समर्पित भाव से कार्य करेगी, तभी आमजन के मन में विश्वास पैदा होगा। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि अपराधियों की प्रोफाइलिंग की जाए और सोशल मीडिया से लेकर उनकी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए।

Tags:    

Similar News