उदयपुर। शीतकालीन समय में ठंड से राहत के लिये गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, झाझेता- मझरा एवं पीपली तलाई ग्राम पंचायत गोटीपा (वल्लभनगर) विद्यालयों में भूमंडलीय पर्यावरण संरक्षण एवं मानव विकास संस्थान उदयपुर द्वारा ठंड से राहत के लिये स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक (सेवानिवृत) मदन सिंह रावल ने बताया कि इस समय विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए 72 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर प्राप्त कर विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की। इस कार्यक्रम में प्रिंयका रावल (अध्यापिका) का भी विशेष योगदान रहा। विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण एवं सवर्धन के लिए भी विद्यार्थियों, समस्त स्टाफ, एवं उपस्थित ग्रामवासियों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया साथ ही उन्हें अपने आस-पास व घरों पर पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह संस्था समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काफी कार्य कर चुकी है। वर्ष 2019 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय झाझता-मजरा परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं सवर्धन के लिए ये छायादार-फलदार एवं औषधि आदि विभिन्न प्रजातियों के 100 पोधों का रोपण किया गया जो कि जा घने वृक्ष बन चुके हैं। यह कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मदन सिंह रावल, प्राध्यापिका (सेवानिवृत) उच्छब कुंवर रावल, धर्मवीर सिंह रावल, रा. प्रा. वि. झाझता के एच.एम. सुनीता खिडिया, रा.प्रा.वि. पीपलीतलाई के एच.एम. हीरालाल भील, रेखा जोशी, बसन्ती मेघवाल, दुर्गा कुंवर, मुकेश खटीक, आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।