​भरतपुर: पशु मेले के मंच पर भिड़े विधायक और पूर्व विधायक, भाषण की 'बारी' को लेकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

Update: 2026-01-18 13:58 GMT


​भरतपुर। जिले के रूपवास में रविवार को आयोजित बसंत पशु मेला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई, जब वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक मंच पर ही आपस में भिड़ गए। विवाद भाषण देने की बारी को लेकर शुरू हुआ, जो इतना बढ़ गया कि पुलिस और प्रशासन को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा।

​भाषण की 'बारी' पर शुरू हुआ विवाद

​समारोह के दौरान मंच पर बयाना की निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत, पूर्व भाजपा विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल और कांग्रेस के पूर्व विधायक अमर सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जब विधायक ऋतु बनावत को संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया, तो उन्होंने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए प्रस्ताव रखा कि:

​पहले पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल भाषण दें।

​उसके बाद पूर्व कांग्रेस विधायक अमर सिंह का संबोधन हो।

​और सबसे अंत में वर्तमान विधायक के नाते वे खुद (ऋतु बनावत) भाषण देंगी।

​मंच पर हुई तीखी नोकझोंक

​इस प्रस्ताव को लेकर पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल और ऋतु बनावत के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना गहरा गया कि दोनों नेताओं के बीच मंच पर ही कहासुनी होने लगी। माहौल तनावपूर्ण होता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को शांत कराकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटनाक्रम के दौरान मेले में आए लोग और कार्यकर्ता भी हैरान रह गए।


राजनीतिक गलियारों की हर हलचल और जन-सरोकारों से जुड़ी जमीनी हकीकत जानने के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर

Similar News