जैसलमेर में पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, हनीट्रैप में फंसा ई-मित्र संचालक गिरफ्तार
जैसलमेर। जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एजेंसियों ने पाकिस्तानी खुफिया तंत्र के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी युवक एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर के 'हनीट्रैप' के जाल में फंसा हुआ था।
पकड़ा गया आरोपी झाबराराम मेघवाल, जैसलमेर के नेहड़ान गांव का निवासी है। वह पिछले चार सालों से सीमावर्ती क्षेत्र में एक ई-मित्र केंद्र संचालित कर रहा था। इसी केंद्र की आड़ में वह भारतीय सामरिक महत्व की गोपनीय और संवेदनशील जानकारियां सीमा पार पाकिस्तानी महिला हैंडलर को भेज रहा था।
जयपुर लाकर हो रही है पूछताछ
सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात झाबराराम को हिरासत में लिया और सोमवार को उसे जयपुर लाया गया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, कंप्यूटर और ई-मित्र केंद्र से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सरहदी जिला होने के कारण जैसलमेर में जासूसी का खतरा बना रहता है; पिछले साल भी यहां से पांच पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया था।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, WhatsApp: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा (फोन: 7737741455)
अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email bhilwarahalchal@gmail.com व्हाट्सएप 9829041455 विज्ञापन विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क कार्यालय भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा फोन 7737741455
