वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोध में तहफ़्फ़ुज़े औक़ाफ कॉन्फ्रेन्स जयपुर में 10 को

Update: 2024-11-09 15:11 GMT


जयपुर। कुछ समय पूर्व भारत सरकार द्वारा “वक़्फ़ संशोधन बिल 2024” पार्लियामेन्ट में प्रस्तुत किया गया जो कि वर्तमान में ज्वाइन्ट पार्लियामेन्ट्री कमेटी (जेपीसी) में विचाराधीन है। इस बिल का पूरे देश में विरोध हो रहा है। यह बिल औक़ाफ़ की स्वायत्ता को समाप्त करने और वक़्फ़ जायदादो के संचालन व प्रबन्धन की आज़ादी को समाप्त करने तथा मुसलमानों को वक़्फ़ जायदादों से बेदख़ल करने की सज़िश है तथा संविधान की धारा 25 व 26 में दी गई धार्मिक स्वतन्त्रता की गारन्टी के ख़िलाफ़ है। “ज्वाइंट कमेटी तहफ़्फ़ुज़े औक़ाफ़, राजस्थान” की ओर से इस बिल के विरोध और वक़्फ़ से सम्बंधित जन जागृति लाने के उद्देश्य से 10 नवम्बर 2024, रविवार शाम 5ः30 बजे “तहफ़्फ़ुज़े औक़ाफ कॉन्फ्रेन्स” का आयोजन मोती डूंगरी रोड पर किया जाएगा। 

Similar News