पाली। शनिवार अलसुबह पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के टेवाली गांव के पास प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही एक बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 13 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।
पुलिस के अनुसार, बस
में करीब 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। जैसे ही बस टेवाली गांव के पास पहुंची, अचानक रास्ते में मवेशी आ गया। ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अनकंट्रोल होकर पलट गई। हादसे की चीख-पुकार से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलों को हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पहले ही तैयारी में थे और तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया। गनीमत रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
घायलों में शामिल हैं:
रोशन बानो (जोधपुर), किशनाराम सुथार (फलौदी), कन्हैयालाल (नीमच, MP), रतनी बाई (उदयपुर), अशवंत सिंह (जैसलमेर), राघवेन्द्र सिंह (बरवाड़ा, उदयपुर), भंवराराम (जिया बेरा, बालेसर), रामचंद्र (सोजत सिटी, पाली), चेनाराम (गिड़ा, बाड़मेर), अजय बंजारा (गणेशपुरा, नीमच, MP), खुशाल (उदयपुर), भंवरलाल, प्रियंका।
मौके पर पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
