शराब के नशे में ट्रक चला रहा था ड्राइवर, पलटने के बाद लगी आग, 14 दुकानें जलकर राख

Update: 2025-11-11 17:01 GMT


अलवर। किशनगढ़बास कस्बे में सोमवार देर रात हुए भीषण ट्रक हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है। मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया कि ट्रक चालक और खलासी दोनों शराब के नशे में थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में 14 अस्थायी दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और दुकानदारों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।

 तोप सर्किल के पास पलटा ईंटों से भरा ट्रक 

जानकारी के अनुसार, ईंटों से लदा ट्रक तोप सर्किल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के कुछ ही मिनटों में ट्रक में आग लग गई, जिसने आसपास की 14 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान पूरी तरह जल गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था।

 शादी के सीजन में गया सबकुछ जलकर राख 

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि शादी का सीजन शुरू होने के कारण उन्होंने उधार लेकर सामान खरीदा था, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने उनका सब कुछ छीन लिया। कई परिवार अब रोजी-रोटी के संकट में हैं। पीड़ितों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।

  लोगों की जलीं दुकानें 

जिन अस्थायी दुकानदारों की दुकानें जलकर खाक हो गईं उनमें मिश्री देवी, हरिश्चंद्र, गोपाल, फतेह सिंह, राजेश कुमार, विजय सिंह, विमला देवी, कमला देवी, छोटेलाल, रवि कुमार, छोटा देवी, कमला, गजराज और गीता देवी शामिल हैं।

 पुलिस ने की कार्रवाई, जांच जारी 

पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है और यह पता लगाने में जुटी है कि ट्रक कहां से आया था और किसके निर्देश पर ईंटों की सप्लाई की जा रही थी। हादसे के बाद क्षेत्र में गुस्सा और नाराजगी का माहौल है।

Similar News