फिल्मी अंदाज में नल जल योजना के 18 लाख के पाइप चोरी, जोधपुर से बरामद

Update: 2025-12-27 17:24 GMT


आलीराजपुर।

जोबट के पास ग्राम कालीखेतर में हर घर नल जल योजना के तहत रखे गए पाइप फिल्मी अंदाज में चोरी कर लिए गए। करीब 18 लाख रुपये कीमत के ये पाइप कर्मचारियों को झांसा देकर वाहन में भरवाए गए और राजस्थान के जोधपुर ले जाए गए। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर से सभी पाइप बरामद कर लिए हैं।

पुलिस के अनुसार कालीखेतर भागडी कलम फलिया के जंगल क्षेत्र में हर घर नल जल योजना का काम चल रहा है। यहां एक निजी कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान कर्मचारियों से यह कहकर पाइप भरवाए गए कि रतलाम से वाहन आए हैं और सामग्री को आगे के काम के लिए भेजा जाना है।

बताया गया कि कर्मचारियों को भरोसे में लेकर 111 नग पाइप वाहन में भर दिए गए, जिन्हें बाद में जोधपुर ले जाया गया। जब साइट पर पाइप नहीं मिले तो मामले की जानकारी कंपनी को दी गई।

हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत श्रीनीवासुलु पिता शेशायाह चौडम ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को करीब 18 लाख रुपये कीमत के 111 पाइप यहां डाले गए थे, जो बाद में गायब पाए गए।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पाइप जोधपुर में होने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बरामद कर लिया। पुलिस अब इस पूरे मामले में शामिल लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।

Similar News