राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 2025 शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री 28 को चित्तौड़गढ़ में
चित्तौड़गढ़, । राज्य के शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर 28 दिसंबर, रविवार को चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे यहां आयोजित राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 2025 के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री दिलावर 28 दिसंबर को रात्रि में चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 12:00 बजे राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम उपरांत वे रात्रि में जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।