चित्तौड़गढ़ मेंसप्लाई करने जा रहे तस्कर को दबोचा, 1.900 किलोअफीम बरामद

Update: 2025-07-28 09:47 GMT

चित्तौड़गढ़ जिले में  केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने   चित्तौड़गढ़-कपासन रोड पर स्थित 9 मील चौराहे पर एक व्यक्ति को रोका और उसके पास से करीब 1.900 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। 

सीबीएन को सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक बदमाश किसी अन्य तस्कर को अफीम देने वाला है। इसके बाद एक टीम गठित की और बदमाश की तलाश में रवाना हुए। टीम ने चित्तौड़गढ़-कपासन रोड पर 9 मील चौराहे पर 1 संदिग्ध व्यक्ति को देखा और उसे रोकने की कोशिश की। आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर एक कपड़े के थैले में रखी हुई कुल 1.900 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।  

पकड़े गए बदमाश को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है। सीबीएन की टीम ने बरामद अफीम को जब्त कर लिया है और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे पता लगाया जा सके कि आरोपी किसके लिए यह अफीम लेकर जा रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

चित्तौड़गढ़ मेंसप्लाई करने जा रहे तस्कर को दबोचा, 1.900 किलोअफीम बरामद 

Tags:    

Similar News