माउंट आबू मार्ग पर बड़ा हादसा: वीर बावसी मंदिर के पास पर्यटक बस पलटी, 25 यात्री घायल
सिरोही। आबूरोड से माउंट आबू जाने वाले मार्ग पर रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। वीर बावसी मंदिर के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस माउंट आबू भ्रमण के बाद वापस लौट रही थी। इसी दौरान पहाड़ी मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और छीपा बेरी चौकी से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए आबूरोड ट्रॉमा सेंटर और जिला अस्पताल भेजा गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई।
प्रशासन ने बताया कि बस में सवार अधिकांश यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं। सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए माउंट आबू मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने स्थिति सामान्य कर बहाल कराया।घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।