रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ एवं संडे ऑन साइकिलिंग का आयोजन

Update: 2025-12-21 09:52 GMT

चित्तौड़गढ़ ! राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ एवं संडे ऑन साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन रविवार प्रातः 8:00 बजे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय से हुआ, जो कोतवाली, क्रय-विक्रय समिति एवं गंभीरी नदी पुलिया होते हुए सुभाष चौक तक सम्पन्न हुआ।

जिला खेल अधिकारी रामरतन गुर्जर ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य खिलाड़ियों एवं आमजन को राजस्थान की महान विरासत एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध करना, राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनाए रखना रहा।

रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ का शुभारंभ जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू-अवाप्ति) श्री रामचंद्र खटीक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

कार्यक्रम में खेल विभाग के सैकड़ों खिलाड़ियों के साथ पुलिस विभाग के जवान, स्काउट एवं गाइड तथा चिकित्सा विभाग के नर्सिंग अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। शिक्षा विभाग से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय, माध्यमिक) श्री राजेंद्र कुमार शर्मा तथा शारीरिक शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

जिला खेल कार्यालय से श्री विजय सिंह झाला एवं श्री आनंद सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री पारस टेलर द्वारा किया गया।

Similar News