उदयपुर: गेम जोन में भीषण आग से मचा हड़कंप, 25 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख

Update: 2026-01-23 12:43 GMT


उदयपुर। लेक सिटी के सुखेर थाना इलाके में स्थित एक नामचीन गेम जोन में दोपहर बाद अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना सुखेर के नवरत्न कॉम्प्लेक्स स्थित ट्रेम्पोलियन पार्क के 'स्काई विले' की है।

हादसे का विवरण:

* नुकसान का आकलन: गेम जोन के भीतर भारी मात्रा में प्लास्टिक का सामान, फोम के गद्दे और बच्चों के खेलने के महंगे उपकरण मौजूद थे। इन ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, संचालक को करीब 25 लाख रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है।

* रेस्क्यू ऑपरेशन: घटना की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी के निर्देश पर फायर ऑफिसर नवदीप बग्गा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।

* दमकल की मशक्कत: करीब 10 हजार स्क्वायर फीट में फैले इस गेम जोन की आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियों को तैनात किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर नियंत्रण पाया।

गनीमत रही कि हादसे के समय बड़ी जनहानि की सूचना नहीं मिली है, हालांकि धुआं और आग की लपटें काफी दूर से ही देखी जा सकती थीं। पुलिस और प्रशासन अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

हादसों, अग्नि दुर्घटनाओं और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

 

Similar News