टायर फटने से बेकाबू होकर ई-रिक्शा से टकराई रोडवेज बस, 3 लोगों की मौत
अनूपगढ़ : टायर फटने से बेकाबू हुई रोडवेज बस और ई-रिक्शा की टक्कर में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। मामला श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ का है। अनूपगढ़ एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया-हादसे में ई-रिक्शा ड्राइवर छिन्द्र सिंह (45) पुत्र किशन सिंह और उसके बेटे जसप्रीत सिंह (18) और मनवीत सिंह (10) पुत्र अंग्रेज सिंह की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया-नेशनल हाईवे-911 पर गांव 23 ए मोड में सोमवार दोपहर 1 बdजे यह हादसा हुआ। इस दौरान रोडवेज बस और ई-रिक्शा की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा में सवार 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने छिन्द्र सिंह और जसप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य 3 घायलों को गंभीर हालत में सूरतगढ़ रेफर कर दिया। इस दौरान मनवीत सिंह (10) की रास्ते में मौत हो गई। एक का इलाज अनूपगढ़ में चल रहा है।
एग्जाम देकर लौट रही छात्रा भी घायल
पुलिस ने बताया-हादसे में अंग्रेज सिंह (35), निवासी 4 के को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अंग्रेज सिंह के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए हैं। वहीं जसपाल कौर (40) निवासी 4 के बी के सिर में चोट आई है। वहीं कृष्णा (16) पुत्री सोहनलाल निवासी 17 ए बी घायल हो गईं। जिसका अनूपगढ़ में इलाज चल रहा है। कृष्णा 10वीं का पेपर देकर अनूपगढ़ लौट रही थी।
ड्राइवर साइड का आगे का टायर फटा
मौके पर मौजूद राकेश कुमार ने बताया-घड़साना से अनूपगढ़ की ओर रोडवेज की बस आ रही थी। गांव 23 के मोड़ पर बस का ड्राइवर साइड का आगे वाला टायर फट गया। इसकी वजह से बस बेकाबू होकर ई-रिक्शा से टकरा गई।