राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)हिन्दू नववर्ष समारोह समिति राजसमंद द्वारा 30 मार्च रविवार को बालकृष्ण स्टेडियम में प्रातः 11 बजे विराट धर्मसभा एवं भव्य शोभायात्रा के कार्यक्रम का आयोजन होगा। समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख ने बताया कि रामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्रीखाद्यान्न व्यापार मण्डल कांकरोली की बैठक के अंतर्गत समिति द्वारा नववर्ष का विषय रखा गया एवं समस्त व्यापारी बंधुओं से तन मन धन सें जुड़ने का आग्रह किया। पूर्बिया ब्राह्मण समाज के द्वारा स्वास्तिक सिनेमा के पास बैठक आयोजित कर प्रत्येक घर पर समाज स्तर से भगवा पताका लगाने, समाज का स्वागत द्वार लगाने व अपने घरों पर संध्या पर दीपोत्सव मनाने के निर्णय के साथ ही सामाजिक स्तर पर संभवतया स्नेह भोज अथवा अल्पाहार की सामूहिक योजना बनाने पर भी प्रस्ताव रखा गया। पीपरड़ा गाँव व निकटवर्ती क्षेत्र के युवाओं की बैठक गाँव के चारभुजानाथ मंदिर पर हुई जिसमें युवाओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया। चारण समाज द्वारा किशोर नगर मण्डा के चारभुजानाथ मंदिर पर समाज स्तरीय बैठक आयोजित कर समाज की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करना तय हुआ। खारोल समाज की बैठक खारोल बस्ती धोइंदा में, कुमावत समाज की बैठक असोटिया में, सराफा संघ कांकरोली की बैठक केशव इन होटल पर, लखारा समाज की बैठक चौमुखा महादेव मंदिर पर, दाधिच समाज की बैठक विनायक वाटिका में, गायरी समाज की बैठक डोलेश्वर महादेव मंदिर पर, वैष्णव समाज की बैठक आवरीमाता मंदिर पर हिन्दू नववर्ष समारोह समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए परिवार, जाती-बंधुओं सहित पधारकर आयोजन को भव्य बनाने का आव्हान किया।