बच्चे की चाह में लिव-इन पार्टनर ने की किडनैपिंग, जयपुर से मासूम जा रहा था बिहार

By :  vijay
Update: 2025-03-17 15:13 GMT

 जयपुर रेलवे स्टेशन से नाबालिग के अपहरण की वारदात का खुलासा हो गया है. जीआरपी जयपुर पुलिस ने नाबालिग को सकुशल मुक्त कराकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जीआरपी जयपुर थाने में प्रेसवार्ता कर एसपी जीआरपी अजमेर नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में बिहार निवासी सुदामा पांडेय ने मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि उनकी पत्नी 14 मार्च को अपने बच्चों के साथ बिहार जाने के लिए जयपुर जंक्शन गई थी.

पत्नी अपना मोबाइल चार्ज लगाने के लिए अपनी दो बेटियों और बेटे शिवम को सामान के पास छोड़कर गई थी. वापस लौटी तो बच्चा शिवम नहीं मिला. सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो एक महिला और पुरुष बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए नजर आए. उन्होंने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया.

पुलिस ने कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस दौरान पुलिस को नारायण सिंह सर्किल पर उत्तर प्रदेश रोडवेज बस के जरिए बाहर जाने की जानकारी मिली. बस के लिए टिकट ऑन लाइन उत्तरप्रदेश से बुक की गई थी. पुलिस ने उत्तरप्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय से यूपीआई आईडी लेकर तकनीकी आधार पर सिम धारक को दस्तयाब किया.

आरोपी सुंदर कश्यप ने अपनी प्रेमिका जीविका के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर चार साल के मासूम को सकुशल मुक्त कराया. पुलिस की मानें तो आरेापी सुंदर कश्यप महिला जीविका के साथ लिव इन में रहता है.

दोनों ने बच्चे की चाह में रेलवे स्टेशन से चार साल के मासूम का अपहरण की बात कबूली है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये आरोपी इससे पहले भी बच्चे की चाह में स्टेशन पर रेकी कर चुके थे. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.

Similar News