सड़क हादसे, शिक्षक सहित 3 की मौत, 15 स्कूली बच्चे घायल
जयपुर। राजस्थान में आज सुबह दो भीषण सड़क हादसे हो गए। जिनमें एक शिक्षक सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 स्कूली बच्चे घायल हो गए। जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि एक हादसा कोहरे के कारण और दूसरा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।
जानकारी के मुताबिक पहला हादसा आज सुबह बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में हुआ। ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा जयपुर के पास चौमूं में हुआ। स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से एक टीचर की मौत हो गई और 15 बच्चे घायल हो गए।
बीकानेर में दो वाहनों में भिड़ंत
श्रीडूंगरगढ़ में बिग्गा गांव के पास सुबह ट्रक और कंटेनर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे कंटेनर की केबिन में बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कंटेनर की बॉडी काटकर दोनों शवों को बाहर निकाला।
ट्रक और कंटेनर क्षतिग्रस्त
हादसा इतना जबर्दस्त था कि ट्रक और कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कोहरे के कारण टाइल्स से भरा कंटेनर और मूंगफली से भरा ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में मारे एक एक युवक की पहचान मांगीराम पुत्र दलाराम निवासी जैतमाल गुढ़ामलानी सियागो की ढाणी सिणधरी बालोतरा के रुप में हुई है। वहीं, दूसरे की पहचान के प्रयास जारी है।
निर्माणाधीन पुलिया में घुसी स्कूली बस
इधर, जयपुर के निकटवर्ती चौमूं में आज सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई। हादसे में एक शिक्षक ने दम तोड़ दिया। वहीं, 15 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से कुछ बच्चों को छुट्टी दे दी गई। वहीं, कई बच्चों का इलाज जारी है। : ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ बस हादसा
बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से बस हादसे का शिकार हो गई और नेशनल हाईवे 52 के भोजलावा कट के पास अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया के अंदर घुस गई। हादसे के वक्त बस में करीब 35 बच्चे सवार थे।