कॉलेज बस पलटी, 35 स्टूडेंट्स चोटिल

By :  prem kumar
Update: 2025-03-27 10:43 GMT
कॉलेज बस पलटी, 35 स्टूडेंट्स  चोटिल
  • whatsapp icon

 राजसमंद BHN जिले के रेलमगरा क्षेत्र के सिंदेसर कला गांव के पास कॉलेज बस पलट गई। करीब 35 छात्र-छात्राएं इस हादसे में घायल हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया।

बता दे की आरएनटी ग्रुप के छात्र-छात्राएं बस से कपासन जा रहे थे। सिंदेसर कला गांव के पास हादसा हुआ।घटना की सूचना मिलते ही रेलमगरा पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद  छात्र-छात्राओं को  बस से बाहर निकाला ।  जिन्हे  एम्बुलेंस से   रेलमगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।  कुछ को ज्यादा चोटों के चलते रेफर किया गया है। 

Similar News