बीकानेर में भारतमाला हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: 4 की मौत, महिला सहित 3 घायल

Update: 2026-01-02 08:51 GMT

श्रीगंगानगर, ।राजस्थान के बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट के हाईवे पर कल देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हाईवे पर टोल नाका से करीब 10 किलोमीटर दूर देशनोक की ओर हुआ, जहां एक के बाद एक चार वाहनों की भिड़ंत ने मौके पर ही अफरा-तफरी मचा दी। पुलिस के अनुसार इस भीषण टक्कर के कारण हाईवे पर यातायात कई घंटों तक बाधित रहा और सुबह तक ही सामान्य स्थिति बहाल हो सकी।

दुर्घटना की शुरुआत नौरंगदेसर-नापासर के बीच हाईवे पर रात करीब 11:50 बजे हुई। पुलिस ने बताया कि एक छोटा टाटा ऐस टेंपो अचानक टायर फटने के कारण पलट गया। इस टेंपो में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन वे सुरक्षित थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कैंपर गाड़ी के सवार रुक गए और पलटे हुए टेंपो को सीधा करने में मदद करने लगे। कुछ ही देर में एक 14 टायर वाला ट्रक भी वहां रुक गया और उसके चालक व परिचालक भी मदद में जुट गए।

इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ट्रेलर ने आगे खड़े सभी वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी। सबसे पहले यह ट्रेलर 14 टायर वाले ट्रक से टकराया, फिर कैंपर और टेंपो को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस भयानक टक्कर में ट्रेलर के चालक सुनील बिश्नोई (40) पुत्र भंवरलाल, निवासी रासीसर, जिला बीकानेर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य तीन व्यक्तियों की भी कुछ देर बाद घटनास्थल पर मौत हो गई। इनकी पहचान राजूराम जाट (25) पुत्र रामप्रताप, निवासी लूनासर, सुनील (25) पुत्र लिच्छूराम, निवासी दडिया, थाना सरदारशहर, जिला चूरू और राजेश (33) पुत्र पूर्णराम जांगिड़, निवासी जीणी, जिला झुंझुनू के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि टाटा ऐस टेंपो में सवार एक महिला भी इस हादसे में घायल हुई है। वह टेंपो पलटने के बाद सड़क के किनारे खड़ी थी, लेकिन जब ट्रेलर ने आगे के वाहनों में टक्कर मारी, तो महिला और दो अन्य व्यक्ति भी चपेट में आ गए। घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही टोल प्लाजा से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहनों के सवारों ने भी घायलों की मदद की। पुलिस की टीम भी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला। चारों वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत से हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे हटाने के बाद आज सुबह करीब 4 बजे यातायात बहाल किया जा सका।

पुलिस ने बताया कि सभी चार मृतकों के शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में ले जाया गया,जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। दुर्घटना का मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और टायर फटना मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। 

Similar News