खाटूश्यामजी में देर रात बड़ा हादसा, स्कूल बस की टक्कर में एक बच्ची की मौत

Update: 2026-01-02 10:21 GMT

सीकर। खाटूश्यामजी में गुरुवार  देर रात बड़ा हादसा हो गया. कुरूक्षेत्र (हरियाणा) से खाटूश्यामजी दर्शन को आए बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. स्कूल बस की अज्ञात वाहन से टक्कर के चलते एक बच्ची की मौत हुई. जबकि, प्रिसिंपल समेत 3 घायल बताए जा रहे हैं. मृतक बच्ची पायल का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसा गुरुवार देर रात 12 बजे हुआ. हादसे के बाद मौके से वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, स्कूल स्टाफ और कुछ बच्चे रास्ता भटक गए थे. कुरुक्षेत्र की स्कूल के बच्चे और स्टाफ नए साल के मौके पर धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर खाटू श्यामजी आए थे.

रास्ता भटके, फिर हादसे का शिकार

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद दो समूहों में से एक समूह रास्ता भूल गए और दांतारामगढ़ रोड पर गलती से आ गए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मृत बच्ची पायल की उम्र 15 साल है. जबकि घायल में प्रिंसिपल अशोक शर्मा (55), ड्राइवर जयकरण (50) और एक युवती अंजना (22) शामिल हैं.

तीनों गंभीर रूप से घायल

तीनों घायलों को खाटूश्यामजी उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि तीनों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, मृतका छात्रा का शव खाटूश्यामजी हॉस्पिटल की मार्चरी में रखवाया गया है. शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा.

Tags:    

Similar News