पुलिस हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Update: 2026-01-01 08:52 GMT

नीमकाथाना। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सीकर जिले के पुलिस थाना सदर नीमकाथाना में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार (एचसी नं. 171) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर इकाई द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसीबी के महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी सीकर को शिकायत मिली थी कि परिवादी के भाइयों के विरुद्ध दर्ज प्रकरण संख्या 406/2025 में उन्हें मुल्जिम नहीं बनाने की एवज में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। आरोपी ने पहले 31 दिसंबर 2025 को 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में प्राप्त किए थे तथा शेष 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद 1 जनवरी 2026 को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस (तृतीय) राजेश सिंह के सुपरविजन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में सीकर इकाई द्वारा की गई।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News