सीकर। जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के बाइपास रोड पर गुरुवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार पिकअप और टेंपो आमने-सामने भिड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) श्रीमाधोपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुनील बिजारणियां, प्रदीप चौहान और ओमप्रकाश ऐचरा के रूप में हुई है। तीनों अपने-अपने काम से कहीं जा रहे थे कि बीच रास्ते यह हादसा हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप तेज रफ्तार में थी और मोड़ के पास नियंत्रण खो बैठी, जिससे टेंपो सीधे उसकी चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही जोरदार धमाका हुआ और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।