इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक-युवती मालगाड़ी की चपेट में, दोनों की मौत
सीकर। रविवार देर रात सीकर के सदर थाना इलाके में स्थित जगमालपुरा फाटक पर दर्दनाक हादसा हो गया। इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक और युवती मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जोरदार टक्कर से युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि युवती को भी सिर में गंभीर चोट लगी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ।
हेड कॉन्स्टेबल विश्राम मीणा के अनुसार, मृतकों की पहचान सुनील कुमार जाट (23) और अनीशा (18) निवासी ताजसर के रूप में हुई है। दोनों ने इयरफोन लगाए हुए थे, जिसके चलते वे मालगाड़ी की आवाज नहीं सुन पाए। मालगाड़ी सीकर से चूरू की ओर जा रही थी। टक्कर के बाद लोको पायलट ने तुरंत स्टाफ को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले।
घर का इकलौता बेटा था सुनील
हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। युवक सुनील अपने घर का इकलौता बेटा था। उसके चचेरे भाई विकास ने बताया कि सुनील सीकर की एक प्राइवेट कोचिंग में नौकरी करता था। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि दोनों के परिवार आपस में रिश्तेदार हैं।