भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की भिड़ंत में छह महिलाओं की मौत, तीन गंभीर घायल

सभी महिलाएं फतेहपुर निवासी

Update: 2026-01-14 13:28 GMT

भारत हलचल। सीकर जिले में फतेहपुर उपखंड क्षेत्र के हरसावा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें फतेहपुर निवासी 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह तहस-नहस हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान संतोष पत्नी सत्यनारायण माली, तुलसी देवी पत्नी ललित, मोहन देवी पत्नी महेश, इन्द्रा पुत्री महेश, आशा पत्नी मुरारी और चंदा पत्नी सुरेन्द्र के रूप में हुई है। सभी महिलाएं फतेहपुर क्षेत्र की रहने वाली थीं और रघुनाथपुर से लक्ष्मणगढ़ किसी बैठक में शामिल होकर कार से वापस लौट रही थीं। इसी दौरान हरसावा गांव के पास NH-52 पर तेज रफ्तार ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई।

गंभीर घायल, सीकर रेफर

इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी पहचान वशीम पुत्र मनीर खां, सोनू पुत्री सुरेन्द्र और बरखा पत्नी ओमप्रकाश के रूप में हुई है. हादसे के तुरंत बाद घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से एंबुलेंस के माध्यम से फतेहपुर के राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सीकर रेफर कर दिया।

Tags:    

Similar News

दो पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस साथ लेकर...: डकैती की योजना बना रहे गैंग के मुखिया समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

​मनरेगा के नाम पर मचे 'सियासी घमासान' के बीच राजस्थान ने रचा इतिहास:: महिलाओं को रोजगार देने में उत्तर भारत में अव्वल, भीलवाड़ा में 74.5% भागीदारी

बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर गिरेगी गाज:: स्वास्थ्य विभाग की सख्त चेतावनी, कमीशन के खेल पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी

​नशे की 'खेती' नहीं, अब गांव में चल रही थी 'ड्रग लैब':: चित्तौड़गढ़ के सुरजना में CBN का बड़ा धमाका, भारी मात्रा में MD और केमिकल बरामद

भीलवाड़ा : जल जीवन मिशन में 187 करोड़ का महाघोटाला,: मांडल XEN सिद्धार्थ टांक सहित 3 बड़े अफसरों पर FIR