दौसा में मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर की मौत

Update: 2025-09-16 02:41 GMT


सिलेक्शन विवादित एसआई भर्ती-2021 में हुआ था, हादसा या सुसाइड? पुलिस जांच में जुटी

दौसा। रेलवे स्टेशन के पास सोमवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी (30) की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। राजेंद्र का चयन विवादों में घिरी सब-इंस्पेक्टर भर्ती-2021 में हुआ था और वे इन दिनों धौलपुर पुलिस लाइन में पोस्टेड थे।

पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद राजेंद्र की पहचान उनके मोबाइल सिम के आधार पर की गई। वह भरतपुर के बल्लभगढ़ के रहने वाले थे और दौसा में अपने भाई से मिलने आए थे।

डिप्रेशन भरी पोस्ट

घटना से 13 दिन पहले राजेंद्र ने एक वॉट्सएप ग्रुप पर भावुक पोस्ट साझा की थी। इसमें उन्होंने अपनी और बहन की शादी की जिम्मेदारी और पिता की बीमारी का जिक्र करते हुए मानसिक दबाव की बात कही थी। इस कारण पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह हादसा आत्महत्या का मामला तो नहीं।

जांच जारी

फिलहाल यह साफ नहीं है कि राजेंद्र की मौत एक दुर्घटना थी या उन्होंने सुसाइड किया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे रेलवे स्टेशन कब और क्यों पहुंचे थे। साथ ही परिवारजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

इस घटना से पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है। सहकर्मी मानते हैं कि ट्रेनी एसआई पर पारिवारिक दबाव और नौकरी का तनाव काफी भारी पड़ रहा था।


Similar News