राजस्थान में शाम पांच बजे तक 64.75 प्रतिशत मतदान, रामगढ़ में सबसे अधिक तो दौसा में सबसे कम
राजस्थान में सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 64.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक सर्वाधिक 71.45 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। वहीं, दौसा में सबसे कम 55.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
शाम पांच बजे तक 64.75 प्रतिशत मतदान
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत मतदान जारी है। सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 64.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक सर्वाधिक 60.74 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।
5 बजे तक 64.75%
देवली उनियारा में 60.61%
रामगढ़ में 71.45%
दौसा में 55.63%
खींवसर में 71.04%
सलूंबर में 64.19%
झुंझनूं में 61.80%
चौरासी में 68.55%
गिरफ्तार हो सकते हैं नरेश मीणा, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण
उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा में तैनात SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अब बीच चुनाव में गिरफ्तार हो सकते हैं। थप्पड़ कांड के बाद RAS एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से मिलकर नरेश मीणा को गिरफ्तार करने की मांग की है। एसोसिएशन चेतावनी दी है कि नरेश को गिरफ्तार नहीं किया गया तो RAS पेन डाउन हड़ताल कर देंगे। वहीं दूसरी ओर, टोंक एसपी ने समरावता में भारी पुलिस फोर्स को बुला लिया है। इससे मतदान के बीच ही इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
धरने पर बैठे नरेश मीणा
नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं, और उनका कारवां बड़ा होता जा रहा है। समय बीतने के साथ-साथ उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ रही है, जिससे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। छावनी में तब्दील हुआ इलाका समरावता गांव में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एडिशनल एसपी ब्रजेन्द्र सिंह भाटी और गीता चौधरी सहित अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ ही भारी पुलिस जाब्ता बुलाया गया है। इस वक्त पूरा समरावता गांव छावनी में तब्दील हो चुका है। मौके पर भारी तनाव व्याप्त है।