पत्नी ने पंचायत में रखा अनोखा प्रस्ताव,: पंद्रह दिन पति और पंद्रह दिन प्रेमी के साथ रहने की बात

Update: 2026-01-02 04:26 GMT



रामपुर।

 अजीमनगर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गांव में शनिवार रात हुई पंचायत के दौरान एक विवाहिता ने ऐसा प्रस्ताव रखा, जिसे सुनकर मौजूद लोग चौंक गए। महिला ने कहा कि वह हर महीने पंद्रह दिन अपने पति और पंद्रह दिन अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है।

जानकारी के अनुसार विवाहिता की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले पास के गांव के युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका संपर्क दूसरे गांव के एक युवक से हो गया और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। बताया गया है कि बीते एक साल में महिला कई बार प्रेमी के साथ घर छोड़कर जा चुकी थी, लेकिन हर बार समझाइश के बाद पति उसे वापस ले आता था।

शनिवार रात इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में पति, पत्नी और परिजन मौजूद थे। इसी दौरान विवाहिता ने अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा कि वह दोनों के साथ बराबर समय बिताना चाहती है। यह सुनकर पति समेत पंचायत में बैठे लोग स्तब्ध रह गए।

पति ने पंचायत में भावुक होते हुए पत्नी से कहा कि वह उसे माफ करता है और अगर वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो उसके साथ ही रहे। मामले का संबंध अजीमनगर और रांदा थाना क्षेत्र के दो गांवों से बताया जा रहा है।

इधर, आठ दिन पहले पति ने इस पूरे मामले की शिकायत अजीमनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है।

Similar News