राजस्थान से पकड़े आरोपियों ने रची 9 लाख की ठगी, गुना में कपड़ा व्यापारी को नकली सोना थमाया

Update: 2026-01-02 06:00 GMT




गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में कपड़ा व्यापारी से 9 लाख रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के जालोर जिले से एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ठगी की रकम में से 5 लाख 17 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

प्रकाश टॉकीज गली निवासी प्रवीण जैन की चिराग कटपीस नाम से कपड़ों की दुकान है। पुलिस के अनुसार करीब दो महीने पहले दो लोग उनकी दुकान पर कपड़े खरीदने आए थे। बातचीत के दौरान उन्होंने सोने के दो मोती दिखाए और जांच कराने को कहा। सुनार से जांच कराने पर मोती असली पाए गए। अगले दिन आरोपी मोती वापस ले गए। इस पूरी प्रक्रिया से उन्होंने व्यापारी का भरोसा जीत लिया कि उनके पास असली सोना है।

भरोसा कायम होने के बाद 15 अक्टूबर को आरोपियों ने बड़ा दांव खेला। दोपहर में फोन कर व्यापारी को बताया कि आरोपी की पत्नी कैंसर से पीड़ित है और इलाज के लिए तुरंत पैसों की जरूरत है। बदले में सोने के जेवर देने का लालच दिया गया और 9 लाख रुपए लेकर रूठियाई आने को कहा गया। व्यापारी अपनी पत्नी के साथ तय स्थान पर पहुंचा, जहां स्टेट बैंक के पास एक गुमटी पर आरोपियों ने नकदी लेकर जेवरों की पोटली थमा दी और वहां से चले गए।

अगले दिन जब जेवरों की जांच कराई गई तो वे नकली निकले। इसके बाद आरोपियों के मोबाइल नंबर भी बंद आने लगे। पीड़ित व्यापारी ने 5 दिसंबर को धरनावदा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

राघौगढ़ एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने जांच तेज की और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरों की मदद से राजस्थान के जालोर जिले में दबिश दी गई। वहां से ऊदाराम बागरी, उसकी पत्नी मंजू बागरी और साथी हरिराम बागरी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने ठगी की वारदात कबूल कर ली।

पुलिस के अनुसार यह गिरोह पहले दुकानों पर छोटी खरीदी कर व्यापारियों से पहचान बनाता था। इसके बाद असली सोने का सैंपल दिखाकर विश्वास जीतता और फिर बीमारी या आर्थिक संकट का बहाना बनाकर नकली सोने की माला या जेवर थमाकर बड़ी रकम ठग लेता था। नकली जेवरों में कुछ असली दाने लगाकर ठगी को और विश्वसनीय बनाया जाता था।

पुलिस ने बरामद नकदी जब्त कर ली है और शेष रकम के संबंध में पूछताछ जारी है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Similar News